UP : 992 नए कोरोना संक्रमितो के साथ 3173 हो गई एक्टिव केस की संख्या, 77 मरीज हुए डिस्चार्ज

By: Ankur Tue, 04 Jan 2022 9:44:56

UP : 992 नए कोरोना संक्रमितो के साथ 3173 हो गई एक्टिव केस की संख्या, 77 मरीज हुए डिस्चार्ज

कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हैं और संक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं जबकि 77 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3173 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 166033 सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश के चार जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा सौ से ऊपर रहा। इसमें गौतमबुद्ध नगर में 165, गाजियाबाद में 174, लखनऊ में 150 और मेरठ में 102 मामले सामने आए हैं।

आगरा में 24, वाराणसी में 32, मुरादाबाद में 38, प्रयागराज में 37, कानपुर नगर में 35, मथुरा में 13, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनहर में 15, बरेली में 14, अलीगढ़ में 12, बाराबंकी में 13, गोरखपुर में 11, संभव में 13, महराजगंज में दो, बुलंदशहर में नौ, अयोध्या में छह, अमरोहा में छह, शाहजहांपुर में तीन, झांसी में तीन, बागपत में छह, देवरिया में आठ, हापुड़ में छह, आजमगढ़ में चार, औरैया में सात, बस्ती में छह, चंदौली में दो, फिरोजाबाद में छह, शामली में दो, बिजनौर में चार, रायबरेली में चार, हरदोई में दो, मिर्जापुर में तीन, गोंडा में दो, लखीमपुर खीरी में चार, सुल्तानपुर में छह, कौशांबी में तीन, सीतापुर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, ललितपुर में दो, जौनपुर में दो मरीज मिले हैं। इसी तरह आठ जिले में एक-एक मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# बिलासपुर : 200 रुपए के लिए रिश्तेदारों में हो गया खूनी संघर्ष, फूफा ने कर दी भतीजे की हत्या

# राजधानी जयपुर के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना, आज मिले 745 नए मरीज, 11 पॉजिटिव का अता-पता ही नहीं

# राजस्थान में हुआ कोरोना का महाविस्फोट! आए 1137 नए मामले, जयपुर में 745 संक्रमित और एक मौत

# 'द कपिल शर्मा शो' की अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती को हुआ कोरोना, पोस्ट लिखकर दी जानकारी

# जयपुर : 15 साल की बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा, सहेली के भाई ने किया था कुकर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com